Champion Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान जाने वाले हैं लेकिन, इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट से पहले कप्तानों का फोटोशूट की परंपरा है। यह फोटोशूट सामान्य तौर पर मेजबान देश में किया जाता है। लिहाजा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी फोटोशूट होना है।
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं थी। इसी वजह से टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने मैच यूएई के दुबई में खेलने वाली है। अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित पाकिस्तान जाने वाले हैं लेकिन, इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक किसी तरह की स्पष्टीकरण नहीं दी है और न ही किसी तरह का आधिकारिक बयान दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगा फोटोशूट
आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट से पहले कप्तानों का फोटोशूट किया जाता है। इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होती है लेकिन आईसीसी ने अभी तक फोटोशूट की तारीख का ऐलान नहीं किया है और न ही इसके वेन्यू का ऐलान किया गया है। अगर रोहित पाकिस्तान नहीं गए तो फोटोशूट का कुछ हिस्सा दुबई में भी हो सकता है लेकिन, इस पर आधिकारिक बयान नहीं आया है।
आईसीसी ने तैयारी की पूरी
आईसीसी ने अपनी ओर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है लेकिन, मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी तक पूरी तैयारी नहीं कर सका है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है और उसके स्टेडियम की मरम्मत का काम चल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह काम डेडलाइन से पीछे चल रहा है। आईसीसी ने तैयारी के सिलसिले में एक कदम आगे बढ़ाते हुए विनर टीम के लिए के लिए सफेद जैकेट का फर्स्ट लुक साझा किया।