DDCA Advices Kholi And Pant: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बुरी तरह हार का सामना करना है। टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत पूरे कोचिंग स्टाफ सवालों के घेरे में है। एक रिपोर्ट के अनुसार अब विराट कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। उनके साथ-साथ ऋषभ पंत मैदान पर नजर आएंगे। ये दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं।
अखबार में छपी एक खबर के मुताबिक दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने ऋषभ पंत और विराट कोहली का नाम संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में जोड़ा है। ये दोनों ही खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने कहा कि विराट को मुंबई के क्रिकेटर्स से प्रेरणा लेनी चाहिए। वे जब भी उपलब्ध हों, घरेलू क्रिकेट उन्हें खेलना चाहिए। मुंबई में हमेशा एक संस्कृति रही है, उनके भारतीय टीम के खिलाड़ी जब भी उपलब्ध होते हैं, रणजी मैच खेलते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली का बल्ला खामोश
कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। विराट सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 17 रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 36 रन और दूसरी पारी में 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। कोहली ब्रिसबेन में महज 3 रन ही बना पाए थे। इससे पहले एडिलेड में 7 रन और 11 रन बनाकर आउट हुए थे।
घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलते हैं
गौततलब है कि भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी अभी तक घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलते थे। इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ-साथ और भी नाम जोड़ा गया है। लेकिन, अब बीसीसीआई ने इसको लेकर सख्त रुख अपना लिया है। बीसीसीआई ने हाल ही में रिव्यू मीटिंग की थी। इसके बाद खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैचों में खेलना अनिवार्य कर दिया गया है।