Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने दो सहयोगी दलों जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 1-1 सीट देने का फैसला किया है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की बुराड़ी सीट जेडीयू को मिली है। तो वहीं, देवली सीट लोजपा को मिली है।
इसी के साथ जदयू ने बुराड़ी सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बता दें, जदयू ने अपनी लिस्ट जारी कर बुराड़ी सीट पर शैलेंद्र कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है। शैलेंद्र कुमार जदयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
BJP ने घोषित किए 9उम्मीदवार
बता दें, भाजपा ने गुरुवार को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 9और उम्मीदवारों की घोषणा की। मिली जानकारी के अनुसार, BJP ने ग्रेटर कैलाश से शिखा राय और बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ को मैदान में उतारा है।
बीजेपी के 40स्टार प्रचारक
इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने लिए अपने 40स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा की। बताया जा रहा है कि इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह का नाम शामिल है। इनके अलावा योगी आदित्यनाथ समेत सात मुख्यमंत्री की नाम शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, इस सूची में भोजपुरी स्टार और सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत पूर्वांचली नेता भी शामिल हैं। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी और गिरिराज सिंह के नाम भी शामिल हैं।