पश्चिमी दिल्ली: चुनावी माहौल के बीच जय विहार बापरोला में गणतंत्र दिवस उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर सामाजिक संस्था पंचकोसी फाउंडेशन ने स्थानीय पूर्व सैनिकों को सम्मानित करते हुए देशप्रेम की भावना को जागरूक किया।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता ‘देश के लिए 10 सवाल’ आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभाशाली बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें मुस्कान प्रथम, प्रत्यूष द्वितीय और आरूषि ने तृतीय पुरस्कार जीते। वहीं ‘समानता’ विषय पर आधारित ड्राइंग प्रतियोगिता में क्रमशः ज़ैनब खातून, महिका सिंह और प्रणीत ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर उनकी प्रतिभा का उत्साहवर्धन किया गया।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक और समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। संस्था के अध्यक्ष सुशील कुमार देव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी स्थानीय पांच स्कूलों और कॉलोनी के दर्जनों बच्चों ने इस उत्सव में भाग लिया। सुबह के समय पूर्व सैनिकों और बच्चों ने भारत माता की जयकारों के साथ प्रभातफेरी निकाली, जिसने पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल बना दिया।
इस आयोजन में उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों और दर्शकों ने देशभक्ति कार्यक्रम का आनंद लिया और वीर जवानों के बलिदानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में संस्था के प्रमुख सदस्यों राजेंद्र कुमार, जितेंद्र लाल, सुनील तिवारी, उमाशंकर, विनोद सिंह, प्रदीप आर्य, ओमप्रकाश गिरी, श्रीधर गुप्ता और अंकित पंडित का विशेष योगदान रहा।