CM Yogi In Milkipur: दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव की चर्चा जोरो पर है। 5 फरवरी को ही मिल्कीपुर सीट पर मतदान डाले जाएंगे। इस उपचुनाव की तैयारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत पहले से करना शुरु कर दिया था। यूपी सरकार के कई मंत्री मिल्कीपुर में कैंप कर रहे हैं। किसी भी हालत में भाजपा मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना चाहती है। इसको लेकर शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर के पलिया मैदान में अपने प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में जनसभा किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो संपत्ति के चक्कर में पड़े वो समाजवादी नहीं है। आज के समाजवादी संपत्ति के चक्कर में ही पड़े हुए हैं। जो भी प्लॉट खाली दिख जाए उसमें इनके झंडे लग जाते थे।
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के द्वारा महाकुंभ पर किए जा रहे बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, “सपा के अध्यक्ष रोज महाकुंभ के बारे में रोज दुष्प्रचार कर रहे हैं और भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं। समाजवादी पार्टी के हाथ कारसेवकों के खून से सने हुए हैं। ये वही समाजवादी पार्टी है। अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करती है, महाकुंभ का विरोध करती है। जब हमने अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी के नाम पर रखा तो सपा ने उसका भी विरोध किया।” साथ ही सीएम ने आगे कहा कि हम उत्तर प्रदेश वाले सौभाग्यशाली हैं। आज बिना भेदभाव के पूरा भारत संगम में डुबकी लगा रहा है। संगम का एक ही संदेश, एकता से ही अखंड रहेगा ये देश। एकता के मार्ग में सबसे बड़ी चुनौती है जातिवाद और परिवारवाद।
मोईन खान का मुद्दा उठाया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी मोईन खान का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “सपा सिर्फ तभी आंसू बहाती है, जब कोई माफिया मर जाता है। दलित बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाला मुईन खान इनका हीरो बन जाता है। सफाई दे रहे हैं कि डीएनए जांच होनी चाहिए। यही सपा का वास्तविक चरित्र है। हम कहते हैं ‘देख सपाई, बिटिया घबराई’, ये मुईन खान के ही कृत्य हैं। हम मिल्कीपुर को, मिल्कीपुर के ही सपूत को चुनकर वहां के विकास का भागीदार बनाएंगे।“