Delhi Election: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (26जनवरी) को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो मनीष सिसोदिया को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। यह बयान उन्होंने जंगपुरा में एक चुनावी जनसभा के दौरान दिया।
केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के लिए जनता से की अपील
अरविंद केजरीवाल ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा, “पिछली बार आठ विधानसभा सीटों पर बीजेपी के विधायक जीते थे, लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं होने दिया। उनकी वजह से उन क्षेत्रों का हाल बेहाल हो गया। आप लोग ऐसी गलती नहीं करना। जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को डिप्टी सीएम के रूप में चुनें ताकि हम मिलकर दिल्ली और जंगपुरा की बेहतरी के लिए काम कर सकें।”
इस दौरान जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “मैं जंगपुरा के लोगों से अनुरोध करता हूं कि जब पूरी दिल्ली अरविंद केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में चुनने जा रही है, तो मुझे भी चुनें ताकि मैं शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक काम कर सकूं और अरविंद केजरीवाल के दृष्टिकोण के साथ मिलकर काम कर सकूं।”
बीजेपी पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग जीरो बिजली बिल चाहते हैं, वे आम आदमी पार्टी को वोट दें। और अगर कोई महंगी बिजली के बिल का समर्थन करता है, तो वह बीजेपी को वोट दे। बीजेपी ने यह घोषणा की है कि अगर उनकी सरकार आई, तो वे जीरो बिजली बिल और बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म कर देंगे। वे मुफ्त बिजली के खिलाफ हैं।”