Rahul Gandhi On Arvind Kejriwal: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पटपड़गंज में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जमकर अरविंद केजरीवाल और भाजपा पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने मोहब्बत की बात की और नफरत को नकारा। केजरीवाल के पुराने वादों और मौजूदा हालात पर सवाल उठाए। शराब घोटाले का भी जिक्र किया। राहुल गांधी ने पटपड़गंज रैली में खुलकर बोला। उन्होंने कहा, ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। हम नफरत का हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं। हमें मोहब्बत की दुकान चाहिए।’
उन्होंने BJP और RSS पर भाईचारा बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये लोग भाई को भाई से लड़ाते हैं। साथ ही उन्होंने अडानी के मुद्दे पर बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। अपने संबोधन के दौरान अजान की आवाज सुनाई देने पर राहुल गांधी ने थोड़ी देर के लिए अपना भाषण रोक दिया। साथ ही राहुल गांधी ने दिल्ली दंगे को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, उन्होंने कहा, ‘जब गरीबों को उनकी जरूरत थी तब नहीं दिखे। जब दिल्ली में हिंसा हुई तब कहीं नहीं दिखे।’ साथ ही उन्होंने शराब घोटाले का मुद्दा भी उठाया।
केजरीवाल पर भी साधा निशाना
राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने केजरीवाल के शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने नई राजनीति का वादा किया था। छोटी कार से चलते थे। बिजली के खंभे पर भी चढ़ गए थे। लेकिन अब सब बदल गया है।’ राहुल गांधी ने कहा, ‘जब सियासत में आए थे तो छोटी सी गाड़ी थी, कहा था नई तरीके की राजनीति करूंगा और दिल्ली को बदल दूंगा। एक बार बिजली के पोल पर चढ़ गए थे।’ उन्होंने केजरीवाल पर दिल्ली की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया। राहुल ने केजरीवाल पर दिल्ली में हुए दंगों के समय गायब रहने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, ‘जब गरीबों को उनकी जरूरत थी तब नहीं दिखे। जब दिल्ली में हिंसा हुई तब कहीं नहीं दिखे।’ साथ ही उन्होंने शराब घोटाले का मुद्दा भी उठाया।
शिशमहल पर भी साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा, ‘साफ राजनीति का दावा करते थे और सबसे बड़ा शराब घोटाला दिल्ली में हुआ है।’ राहुल ने केजरीवाल के आलीशान जीवनशैली पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं, ये सच्चाई है।’ अंत में उन्होंने कहा कि ‘हमारी लड़ाई संविधान की है।’ इस रैली के जरिए कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में अपनी मजबूत स्थिति बनाने की कोशिश की है।