Congress Manifesto Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने फाइनल घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 5 गारंटियों का वादा किया है। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता और सांसद जयराम रमेश ने आप और भाजपा दोनों पर जमकर हमला किया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि इस गारंटी का इस्तेमाल आज सभी पार्टियां कर रही हैं। पहली बार कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया था, हम चाहते थे कि जनता तक ये संदेश जाए कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है। ये गारंटी सिर्फ पार्टी की नहीं है बल्कि ये जनता का हक है। कांग्रेस ने दिल्ली के लिए अपनी 5 गारंटी बहुत पहले ही दे दी है जिन्हें पूरा किया जाएगा।
कांग्रेस ने दी 5 गांरटी
प्रत्येक गरीब परिवार एक महिला को महीने 2,500 रुपए देंगे।
दिल्ली के सभी निवासियों को 25 लाख रुपए तक के मुक्त इलाज की सुविधा देंगे। इसमें फ्री दवाएं और जांच भी शामिल होंगी।
सभी बेरोजगार युवाओं को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर में एक साल की अप्रेंटिसशिप देंगे, इस दौरान उन्हें भी 8,500 रुपये हर महीने मिलेंगे।
हम 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। हर महीने 5 किलो चावल, 2 किलो चीनी, 1 किलो कुकिंग ऑयल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चाय पत्ती समेत एक मुफ्त राशन कीट देंगे।
सभी पात्र परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।
कांग्रेस की घोषणा के मुख्य बातें:-
राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण।
सस्ते और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करने के लिए 100 इंदिरा कैंटीन स्थापित करेंगे।
पहली कैबिनेट बैठक में विभिन्न वंचित वर्गों की गिनती के लिए दिल्ली में जाति आधारित सर्वेक्षण करवाएंगे।
यह सुनिश्चित करेंगे कि ओबीसी की उनकी जनसंख्या के अनुपात में विभिन्न सरकारी संस्थानों में प्रतिनिधित्व देंगे।
महाकुंभ की तरह छठ महापर्व मनाया जाएगा।
छठ पूजा के दिन सत्य अवकाश देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उस दिन शराब की दुकान बंद रहें।
अग्निपथ योजन को वापस लेने और सभी अग्निवीर को स्थाई करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे।
हर विधान सभा में 24 घंटे डिस्पेंसरी और हर वार्ड में कम से कम एक डिस्पेंसरी होगी।
नई शिक्षा नीति 2020 को बदलने के लिए एक दिल्ली शिक्षा नीति पेश करेंगे।
मेधावी छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट प्रदान करेंगे।
300 यूनिट बिजली फ्री, नए मीटर लगवाने का शुल्क कम करेंगे।
दुकानों में लगने वाले 4500 रुपए प्रति किलोवाट सिक्योरिटी डिपोजिट को कम करेंगे।
लाल डोरा और विस्तारित लाल डोरा क्षेत्र के गांवों के लिए हाउस टैक्स माफ करने की घोषणा करेंगे।
यमुना की सफाई पर 8500 करोड़ रुपए खर्च होने के बावजूद इसका प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा, उसके प्रदूषण लेवल को कम करके उस स्तर तक ले जायेंगे जिसमें न सिर्फ अरविंद केजरीवाल डुबकी लगा सकेंगे बल्कि छठ पर्व भी मना पाएंगे।
प्रति वर्ष 500 तक डीटीसी बस की संख्या बढ़ाई जायेगी।
सरकार बनने के 6 महीने भीतर मजबूत लोकपाल विधेयक पारित करेंगे।