EC Search Kapurthala House: दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री के रिहायशी आवास कपूरथला हाउस में चुनाव आयोग की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया है। यह कार्रवाई बीजेपी नेताओं की शिकायत पर की गई है। बीजेपी का आरोप है कि पंजाब से भारी मात्रा में पैसे और शराब कपूरथला हाउस में जमा की जा रही है। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने भी इस मुद्दे पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।
बता दें कि,चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ कपूरथला हाउस के बाहर सुरक्षा घेरा बना लिया है। फिलहाल अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पंजाब पुलिस के अधिकारी इस मामले में प्रवेश की अनुमति के लिए डीआईजी से बातचीत कर रहे हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर का बयान
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग के आदेश पर जिला पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। यह कार्रवाई आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) और एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) की शिकायत पर की जा रही है। रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडेय ने कहा कि चुनाव आयोग के पोर्टल cVIGIL पर शिकायत मिली थी कि कपूरथला हाउस से पैसे बांटे जा रहे हैं, इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है।
आतिशी का BJP पर हमला
कपूरथला हाउस में चुनाव आयोग की टीम की कार्रवाई के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “बीजेपी खुलेआम पैसे, जूते और चादर बांट रही है, लेकिन एक चुने हुए मुख्यमंत्री के घर पर रेड करने पहुंच जाती है।” इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी चुनावी हार के डर से इस तरह की कार्रवाई करा रही है।