IND vs SA World Cup: भारतीय टीम ने आईसीसी महिला अंडर-19 टी20वर्ल्ड कप 2025 खिताब जीत लिया। रविवार यानी 2 फरवरी को खेले गए फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया। मुकाबले में भारतीय टीम को 83रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में हासिल कर लिया।
भारतीय टीम की जीत में गोंगाडी तृषा ने अहम भूमिका निभाई। तृषा ने गेंदबाजी में तीन विकेट लिए। जबकि बल्ले से नाबाद 44 रन बनाए। भारत ने लगातार दूसरी बार ये खिताब जीता है। पिछला संस्करण 2023 में साउथ अफ्रीका में आयोजित हुआ था। जिसमें भारतीय टीम शेफाली वर्मा की कप्तानी में विजेता बनी थी।
भारतीय टीम ने की शानदार शुरुआत
फाइनल मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शानदार शुरुआत रही है। जी कमलिवी और गोंगाडी तृषा ने मिलकर 4.3 ओवरों में 36रनों की साझेदारी की। कमलीनी 8रन बनाकर कायला रेनेके की गेंद पर सिमोन लॉरेंस के हाथों लपकी गई। जिसके बाद तृषा औऱ सानिका की जोड़ी ने शानदार साझेदारी करके भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। मृषा ने 8 चौके की मदद से 33गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए। वहीं, सानिका ने 26 रनों की पारी खेली।
साउथ अफ्रीकी पारी का हाल
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 20 ओवरों में 82 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसे दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। जब लेफ्ट आर्म स्पिनर परुणिका सिसोदिया ने सिमोन लॉरेंस को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। तब साउथ अफ्रीका का स्कोर 11 रन था। उसके बाद मीडियम पेसर शबनम शकील ने दूसरी ओपनर जेम्मा बोथा को विकेट के पीछे आउट कराया।