Awadhesh Prasad Press Conference: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 05फरवरी को वोटिंग होनी है। जिसके नतीजे 08फरवरी को घोषित किए जाएंगे। लेकिन इसी बीच, बीते दिन अयोध्या से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसके बाद फैजाबाद में आज रविवार को समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेस प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें वह अचानक फूट-फूटकर रोने लगे।
बता दें, ये प्रेस कॉन्फ्रेंस अयोध्या में हुई दलित युवती की हत्या को लेकर हुई। बताया जा रहा है कि अयोध्या में शुक्रवार शाम से लापता एक दलित युवती शव बरामद हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, उस दलित युवती के साथ पहले रैप किया गया। जिसके बाद उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया गया।
पीड़ित युवती के परिजनों से की मुलाकात
इस मामले के सामने आते ही समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेस प्रसाद ने कल शनिवार को पीड़ित युवती के परिजनों से मुलाकात की थी। उनसे बातचीत की और उन्हें इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद सपा सांसद ने आज रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस वह अचानक फूट-फूटकर रोने लगे।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे दलित युवती के बारे में बात करते हुए अवधेस प्रसाद फफक-फफक कर रोने लगे। जिसके बाद साथ में बैठे पूर्व सांसद पवन पांडेय ने उन्हें शांत कराया।
अवधेस प्रसाद ने दी इस्तीफे की धमकी
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अवधेस प्रसाद ने अपने इस्तीफा देने की धमकी भी दी है। उन्होंने कहा कि अगर पीड़िता को इंसाफ नहीं मिलेगा तो मैं इस मुद्दे को लेकर लोकसभा तक लेकर जाऊंगा। इसके बाद मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। क्योंकि ये घटना पूरे देश के लिए बड़ी शर्म की बात है।