Shakeel Ahmed Khan Son Committed Suicide: बिहार के राजनीतिक हलके से बड़ी खबर सामने आई है। बिहार कांग्रेस के वरिष्ट नेता और विधायक दल के प्रमुख शकील अहमद खान के बेटे ने आत्महत्या कर ली है। उनके बटे का शव पटना स्थित सरकारी आवास में मिला है। कांग्रेस नेता के बेटे का नाम अयान था और उसकी उम्र 18 साल थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक के बेटे ने रात का खान खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह उसका शव फंदे से झूलता मिला। इस खबर के समाने आते ही सूबे में सनसनी मचा दी है। पुलिस भी मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पटना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
पप्पू यादव ने जताया दुख
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शकील खान के बेटे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ शकील अहमद ख़ान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया! मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है!लेकिन एक पिता माता के लिये ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास!अल्लाह ईश्वर।“
राहुल गांधी से हुई थी मुलाकात
शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र आयान खान के असामयिक निधन से कांग्रेस महकमे में शोक की लहर है। आयान की मृत्यु से शकील अहमद खान और उनके परिवार को गहरा आघात लगा है। आयन ने हाल ही में 18 जनवरी को राहुल गांधी से मुलाकात की थी। जब राहुल गांधी पटना दौरे पर थे। उस समय शकील अहमद खान ने अपने पुत्र आयान को मंच पर लाकर राहुल गांधी से मिलवाया था। आयान ने राहुल गांधी को एक पेंटिंग भी भेंट की थी, जिसकी राहुल गांधी ने तारीफ की थी।