Kulgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक पूर्व सैनिक मंजूर अहमद को निशाना बनाया है। यह घटना सोमवार को कुलगाम जिले में घटी। इस हमले में जहां मंजूर अहमद की मौत हो गई तो वहीं उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गई हैं। हालांकि, घटना के तुरंत बाद सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर कार्रवाई शुरु कर दी है। सुरक्षाकर्मियों के द्वारा बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि आतंकियों ने मंजूर अहमद को उनके घर के पास ही गोली मारी। घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया की मंजूर के पेट में कई गोलियां लगी थीं। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
पत्नी और बेटी अस्पताल में भर्ती
मंजूर को जब आतंकियों के द्वारा निशाना बनाया गया, उस समय उनके साथ उनकी बेटी और पत्नी भी मौजूद थी। आतंकियों की गोलियों की शिकार मंजूर के परिवार भी हुए। हालांकि, इस घटना के तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मंजूर को नहीं बचाया जा सका लेकिन उनकी पत्नी और बेटी की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। एक पूर्व फैजी की टारगेट किलिंग ने आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के बाद सुरक्षाव्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं कि जब सैनिक ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी के सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?
आतंकी हमलों में बढ़ोत्तरी
बता दें, पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर रीजन में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। 30 जनवरी को कश्मीर के पुंछ में LOC के जरिए घुसपैठ करने के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। उससे पहले सोपोर में 19 जनवरी को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सेना ने दो जवानों की घेराबंदी की थी लेकिन दोनों ही फरार होने में कामयाब हो गए थे। 19 दिसंबर को कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ में सेना को बड़ी सफलता मिली थी। सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 5 आतंकियों को मार गिराया था।