नई दिल्ली। उन्नाव हरदोई मार्ग पर ट्रक ने प्राइवेट बस में सामने से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस सवार छह यात्रियों की मौत हो गई। 15 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। मौके से घायलों को सफीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया है। इस दुर्घटना के बाद मौका देखकर बस ड्राइवर व ट्रक ड्राइवर फरार हो गए हैं।