PM Modi Attack On Kejriwal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा पर जवाबव देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने केजरीवाल का नाम नहीं लेकिन शीशमहल का जिक्र करके उन पर करारा वार जरूर कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले अखबारों की हेडलाइन घोटाले और भ्रष्टाचार से जुड़ी होती थीं। 10 साल हो गए हैं, देश के करोड़ों रुपए बचे हैं, जो जनता के काम आए हैं। हमने कई कदम उठाए जिससे काफी पैसा बचा है लेकिन हमने उस पैसे का इस्तेमाल शीशमहल बनाने के लिए नहीं किया। बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है। गौरतलब है कि दिल्ली में करीब 12 घंटे बाद ही मतदान होना है। ऐसे पीएम का यह हमला केजरीवाल के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।
PM Shri @narendramodi’s reply to the Motion of Thanks on the President's address in Lok Sabha. https://t.co/4biKGhqHoP
— BJP (@BJP4India) February 4, 2025
केजरीवाल पर बरसे पीएम मोदी
केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर अटैक करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम लगातार युवा भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ दल हैं, जो युवाओं को धोखा दे रहे हैं। ये दल, चुनाव के दौरान वादा तो करते हैं, लेकिन पूरा नहीं करते हैं। ये दल, युवाओं के भविष्य पर आप-दा बनकर गिरे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम कैसे काम करते हैं, ये हरियाणा में देश ने देखा है। बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी देने का वादा किया था, सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी मिल गई। हम जो कहते हैं, उसी का परिणाम है, हरियाणा में भव्य विजय।
पीएम मोदी ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है। कुछ नेताओं की नजर जकूजी और स्टाइलिश टावर पर है। लेकिन हमारा फोकस तो हर घर जल पहुंचाने पर है। आजादी के 75 साल बाद देश में 75 फीसदी करीब 16 करोड़ से ज्यादा घरों से पास जल के लिए नल का कनेक्शन नहीं था। हमारी सरकार ने 5 साल में 12 करोड़ परिवारों को घरों में नल से जल देने का काम किया है।