Milkipur By election: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 65.25% मतदान दर्ज किया गया है। हालांकि, पूरे दिन मिल्कीपुर सीट पर गहमागमही बनी रही। समाजवादी पार्टी के द्वारा प्रशासन पर कई आरोप लगाए गए। लेकिन पुलिस ने तमाम जवाबों को नकार दिया है। मिल्कीपुर से भाजपा के चंद्रभान पासवान और सपा से अजित प्रसाद चुनावी मैदान में हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर दिखाई रही है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच यह उपचुनाव नाक की लड़ाई बन गई है।
सपा ने पुलिस पर लगाए आरोप
समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मिल्कीपुर उपचुनाव में हो रही वोटिंग के बीच चुनाव आयोग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में 100 से अधिक बूथ पर सपा के एजेंट हटा दिये गये थे और पीठासीन पदाधिकारी बीजेपी के लिये वोट करवा रहे थे। मिल्कीपुर में सपा के वोटर को डराया और घमकाया गया। इसके साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी प्रशासन पर गंभीर अरोप लगाए हैं। सपा चीफ अखिलेश ने एक्स पर एक ऑडियो शेयर करते हुए लिखा-“ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फ़र्ज़ी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी। अधिकारियों की चुनावी धांधली और हेराफेरी के ऐसे और भी वीडियो-आडियो आ रहे हैं।
पुलिस ने आरोपों को नकारा
आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। पुलिस गश्त कर रही है। पर्याप्त बल मौजूद है। अभी तक सभी जगह मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बल पहले से ही तैनात हैं। यदि कोई कानून के विरुद्ध काम करेगा तो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कमिश्नर गौरव दयाल ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, “व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं… हम हर जगह जांच कर रहे हैं। कहीं कोई समस्या नहीं है, हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं।”