Milkipur By Election: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बड़े संख्या में वोटर मतदान केंद्र तक पहुंचे। मिल्कीपुर के इतिहास में सबसे अधिक वोटिंग बुधवार को हुआ। उपचुनाव में 65.25 फिसदी मतदान दर्ज किया गया, जो साल 2022 विधानसभा की तुलना में 5 फिसदी अधिक है। इस बंपर वोटिंग के बाद आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही भाजपा और सपा जीत की हुंकार भर रही है। मतदान के दौरान कथित गड़बड़ियों को लेकर समाजवादी पार्टी ने लगभग 90 शिकायतें चुनाव आयोग से की। हालांकि, जिस प्रकार से लोगों ने मिल्कीपुर में अपने मत का प्रयोग किया, उसके बाद राजनीतिक गहमागहमी शुरु हो गई है। चलिए आंकड़ों के हिसाब से जानते हैं कि इस बंपर वोटिंग का फायदा किसे मिलेगा?
सुबह से ही वोटरों में दिखा उत्सुकता
मिल्कीपुर विधानसभा सीट सपा और भाजपा के लिए नाक की लड़ाई बनी हुई है। लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट पर हार के बाद BJP की खूब किरकिरी हुई थी। यही कारण है कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव में पूरी ताकत लगा दी थी। वहीं, अखिलेश यादव समेत पूरी सपा मिल्कीपुर में कैंप कर रही थी। जिसका असर वोटरों में भी दिखा। मतदान शुरु होने के दो घंटे के भीतर ही 13.34 फिसदी वोटिंग हो गई थी। सुबह 11 बजे तक ये आंकड़ा 29.86 फिसदी पहुंच गई। जैसे-जैसे दिन ढलता गया वैसे-वैसे वोटिंग प्रतिशत बढ़ती चली गई। दोपहर 1 बजे तक 44.59 और शाम 3 बजे तक रिकॉर्ड 57.13 फिसदी वोटिंग हुई। जब मतदान का फाइनल आंकड़ा आया तो सब चौंक गए। शाम 5 बजे मतादन खत्म होने के बाद कुल 65.24 % वोटिंग दर्ज की गई।
5% वोट बदलेगा माहौल?
बंमर वोटिंग के बाद सपा और भाजपा जीत को लेकर आशवस्त नजर आ रहे हैं। मिल्कीपुर सीट पर भाजपा ने चंद्रभान पासवान और सपा ने अजित प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है। क्योंकि उपचुनाव में बसपा और कांग्रेस ने कोई उम्मीदावर नहीं उतारा है, ऐसे में टक्कर सीधा है। सपा ने जरुर मतदान के दौरान चुनाव में लगे अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। लेकिन सपा प्रत्याशी अजित प्रसाद ने कहा कि भले ही मार्जिन कम हो लेकिन चुनाव सपा ही जितेगी। जानकारों की माने तो 5% वोट बढ़ना भाजपा को फायदा पहुंचा सकती है। समाजवादी पार्टी से बगावत कर आजाद समाज पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरने वाले सूरज चौधरी सपा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं इसका फायदा बीजेपी को मिलने के आसार है।
पिछले चुनाव में कैसा रहा हाल?
साल 2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट पर 60.2% मतदान हुआ था। इस चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद को 48.2% और भाजपा प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ को 42.2 प्रतिशत वोट मिले थे। सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने इस चुनाव को 13338 वोटों से जीत लिया था। वहीं, साल 2017 में मिल्कीपुर पर बीजेपी का जादू चला था। बीजेपी प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ को 43.5% और सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद को 29.4 % वोट मिले थे। इस चुनाव बीजेपी के बाबा गोरखनाथ को 28276 वोटों से जीत मिली थी।