Akhilesh Yadav On EC: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में बुधवार को उपचुनाव हुआ। उपचुनाव में वोटरों ने रिकॉर्ड 65 फिसदी मतदान हुआ। लेकिन इस बीच सपा प्रमुख व लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कई आरोप लगाए। इस बीच अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इसी तरीके से चुनाव लड़ती है। चुनाव आयोग मर गया है। हमें उन्हें सफेद कपड़ा भेंट करना होगा। बता दें, बुधवार को मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी की ओर से लगभग 90 शिकायत आयोग को की गई। अखिलेश यादव के द्वार पीठासीन अधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाए। हालांकि, उनके सभी आरोपों को आयोग ने नकार दिया।
अखिलेश यादव ने दिया विवादित बयान
अखिलेश यादव ने कहा, यह बीजेपी का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, हमें सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा। दरअसल, सपा मिल्कीपुर में फर्जी वोटिंग का आरोप लगा रही है। 5 नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में चुनाव आयोग से भी मिला था। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की। पोलिंग एजेंट को बाहर निकाले जाने और फर्जी मतदान का आरोप है। इससे पहले सपा प्रमुख ने आरोप लगाया, बीजेपी ने मिल्कीपुर में बेईमानी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए। बीजेपी ने मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए अराजकता की। पुलिस-प्रशासन का उन्हें खुला संरक्षण मिला। पुलिस-प्रशासन ने बीजेपी को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया।
भाजपा ने किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा,”चुनाव आयोग एक स्वायत्त, स्वतंत्र और निष्पक्ष संस्था है। जो लोग संविधान और आरक्षण बचाने की बात कर रहे थे, वे संविधान द्वारा प्रदत्त संस्था चुनाव आयोग पर प्रतिकूल टिप्पणी करके लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं।”