Air Force Fighter Plane Crash In Shivpuri: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के शिवपुरी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में दो पायलट के घायल होने की सूचना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, फाइटर विमान खेत में क्रैश हुआ, जिससे आम लोगों को कोई क्षति नहीं हुई है। खेत में गिरते ही फाइटर विमान में आग भीषण आग गई। आग की लपटों को देखकर गांववालें घटनास्थल के पास पहुंचे। घायल पायलटों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। साथ ही गांववालों ने पुलिस वालों को भी इस घटना की सूचना दी। बता दे, क्रैश होने वाला मिराज-2000 ट्रेनर विमान बताया जा रहा है।
कारणों का नहीं हुआ खुलासा
शिवपुरी के नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर मिराज 2000 विमान क्रैश हो गया। खेत में गिरते ही विमान आग के गोले में तब्दील हो गया। जब तक लोग पहुंचे तब तक पूरे विमान में भीषण आग लग गई थी। हालांकि, कुछ अनहोनी से पहले ही दोनों पायलटों ने विमान छोड़ दिया था। दोनों पायलटों को गांववालों के द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा जांच की जा रही है। अभी तक विमान क्रैश होने का कोई आधिकारिक कारण पता नहीं पाया है। दुर्घटना का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है।
4 नवंबर को भी हुआ था हादसा
गौरतलब है कि इससे पहले 4 नवंबर 2024 को यूपी के आगरा में एक मिग-29 लड़ाकू विमान क्रैश कर गई थी। यह हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ था। इसके अलावा 31 अगस्त 2024 को उत्तराखंड के केदारनाथ में भी हादसा हुआ था। हेलिकॉप्टर को मरम्मत के लिए एयरफोर्स के विमान की मदद से गौचर हेलीपैड पर ले जाया जा रहा था। इस दौरान थारू कैंप के पास नदी में गिर गया। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।