Giriraj Singh On Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव की परिणाम घोषित होने से पहले राजनीतिक तापमान बढ़ गई है। अरविंद केजरीवाल के द्वारा भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। अब आप नेताओं के आरोपों की जांच ACB ने शुरु कर दी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने केजरीवाल के आरोपों पर कहा कि “जब उन्हें 16 सीटें मिलेंगे तभी तो कोई उनके 16 विधायक लेगा। उन्हें 16 सीटें भी नहीं मिलेंगी। गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव को लेकर अधिकत्तर एक्जिट पोल में भाजपा की जीत दिखाई जा रही है। अगर एक्जिट पोल सच साबित होता है तो 26 सालों बाद BJP सत्ता में वापसी करेगी।
एक्जिट पोल में भाजपा की वापसी के आसार
गौरतलब है कि अधिकत्तर एक्जिट पोल में बीजेपी दिल्ली में वापसी कर रही है। पोल के मुताबिक बीजेपी को 45-55 सीटें आ रही हैं। हालांकि, तमाम पोल को AAP ने नकार दिया है। एग्जिट पोल आने के बाद गिरिराज सिंह ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा था, “दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगभग हार चुके हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो केजरीवाल नहीं बल्कि केजरीवाल का फरेब, केजरीवाल का भ्रष्टाचार और केजरीवाल के झूठ को जनता ने इस चुनाव में नकार दिया है।“ साथ ही उन्होंने कहा था कि वह जितनी अच्छी और सफाई से एक्टिंग करते हैं उन्हें राजनीति छोड़कर फिल्म बनाना चाहिए।
केजरीवाल ने BJP पर लगाया आरोप
अरविंद करेजरीवाल ने भाजपा पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए एक्स पर लिखा, “कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? ज़ाहिर तौर पे ये फ़र्ज़ी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।“