Chandrabhanu Paswan Won Milkipur Seat: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में भी अपनी जीत दर्ज की है। बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को पछाड़ते हुए 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है।
BJP ने लगाया नए चेहरे पर दांव
मिल्कीपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा की तरफ से करीब एक दर्जन उम्मीदवारों ने अपना नाम आगे किया था। लेकिन इस बार भाजपा ने एक नए युवा चेहरे को मौका दिया और चंद्रभानु पासवान पर दांव लगाया। तो वहीं, सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया। लेकिन क्या आप जानते है अयोध्या के मिल्कीपुर सीट से BJP को जीतने वाले चंद्रभानु पासवान कौन हैं?
कौन हैं BJP प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान?
बता दें, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान वर्तमान में पार्टी की जिला कार्यसमिति के सदस्य हैं। इसी के साथ चंद्रभानु 2024के लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जाति संपर्क प्रमुख भी रहे। चंद्रभान पिछले 2 सालों से मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर एक्टिव थे। इसलिए मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रमुख दावेदारों में भी उनका नाम शामिल था।
इसके अलावा चंद्रभानु कपड़े और पेपर के कारोबारी हैं। उनका ये कारोबार गुजरात के अहमदाबाद और सूरत तक फैला हुआ है। चंद्रभानु पासवान की पत्नी कंचन पासवान भी राजनीति के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। चंद्रभानु की पत्नी को साल 2021 के चुनाव में रुदौली चतुर्थ सीट से 11,382 वोट मिले थे। जिसके बाद उन्हें जिला पंचायत सदस्य बनाया गया था।
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए जमकर चुनाव प्रचार
बता दें, मिल्कीपुर सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने जमकर चुनाव प्रचार किया था। वहीं, मिल्कीपुर सीट से सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया। जिसके लिए पार्टी ने कमर तोड़ मेहनत की। अजीत प्रसाद के समर्थन में सपा के कई बड़े नेताओं ने रैली और जनसभाएं की थीं।
गौरतलब है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फैजाबाद/अयोध्या सीट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल लोकसभा चुनाव में सपा के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को हरा दिया था।