Raids Against Amanatullah Khan: दिल्ली के ओखला विधानसभा से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को पकड़ने को लेकर दिल्ली पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उसने पुलिस की गिरफ्त से शाहबाज नाम के अपराधी को भागने में मदद की थी। जिसके बाद से दिल्ली पुलिस लगातार छापेमारी करके AAP विधायक को पकड़ने में जुटी है। घटना के दिन से अमानतुल्लाह का मोबाइल भी बंद आ रहा है। दिल्ली पुलिस का मानना है कि वो उत्तप प्रदेश या राजस्थान फरार हो चुका है। साथ ही पुलिस ने आशंका जताई है कि अमानतुल्लाह को छिपाने के लिए कुछ लोग मदद कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच AAP विधायक ने दिल्ली कमिश्नर को एक चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वो अपने विधानसभा में ही हैं। वो कहीं फरार नहीं हुए हैं।
अमानतुल्लाह खान ने पुलिस पर लगाया आरोप
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्टी के माध्यम से कहा, “मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं, मैं कहीं भागा नहीं हूं। दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं। दिल्ली पुलिस जिस व्यक्ति को गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। जब उस व्यक्ति ने अपने कागजात दिखाए, तो पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे झूठे मामले में फंसा रही है।” गौरतलब है कि विधायक का बयान घटना के तीन दिन बाद सामने आया है। अबतब पुलिस ने करीब एक दर्जन ठिकानों पर अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए रेड डाली है।
पुलिस को धमकाने का है आरोप
गौरतलब है कि दिल्ली क्रांइम ब्रांच की टीम जामिया नगर इलाके में गंभीर धाराओं में जमानती शावेज को पकड़ने गई थी। इसी दौरान मौके पर अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर पुलिस से बहस करने लगा। उसने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की। साथ ही जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कानून का हवाला दिया तो अमानतुल्लाह खान ने कहा, “मैं ऐसी पुलिस और कोर्ट को कुछ नहीं मानता।” इसके साथ ही खान ने पुलिस को धमकाते हुए कहा कि ये इलाका हमारा है। यहां से निकल जाओ, वरना जिंदा निकलना भारी पड़ेगा। बता दें, दिल्ली पुलिस जल्द ही अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मकोका में केस दर्ज कर सकती है।