Lalu Yadav On Delhi Railway Station Stampede: शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें से अधिकत्तर लोग प्रयागराज जा रहे थे। हादसे के बाद कई राजनीतिक लोगों के बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच महाकुंभ को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने पहले तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। साथ ही उन्होंने इस घटना के लिए रेलवे को जिम्मदेरा बताया। लालू यादव ने कहा कि रेलवे की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ और इसकी जिम्मेदारी रेल मंत्री को लेनी चाहिए। जब उनसे महाकुंभ में उमड़ रही अपार भीड़ को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कुंभ का कहां कोई मतलब है। फालतू है कुंभ’।
अखिलेश यादव ने भी उठाए सवाल
सपा प्रमुख व सांसद अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “दिल्ली में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हृदयविदारक है। सरकार में बैठे लोगों को राजनीतिज्ञ नहीं एक उस परिवारवाले की तरह सोचना होगा जिसने अपने माँ-बाप, भाई-बहन, बच्चे और नाते-रिश्तेदार खोये हैं। मृतकों के शवों को ससम्मान उनके परिजनों तक पहुँचाने का ईमानदार इंतज़ाम किया जाए और घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराया जाए। भाजपा सरकार मौत का सच छुपाने का पाप न करे।“
मरने वालों में अधिकत्तर बिहार के
गौरतलब है कि इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 9 बिहार के थे।
- आहा देवी (79) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर
- पूनम देवी (40) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण
- ललिता देवी (35) पत्नी संतोष निवासी परना
- सुरुचि (11) पुत्री मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर
- कृष्णा देवी (40) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर
- विजय साह (15) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर
- नीरज (12) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली
- शांति देवी (40) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा
- पूजा कुमार (8) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा