नई दिल्ली: बाबा की सेवा में समर्पित श्री लखदातारी सेवा समिति नजफगढ़ परिवार द्वारा 47वां श्री श्याम मासिक संकीर्तन भाई प्रवीण शर्मा जी के निवास स्थान न्यू रोशनपुरा नजफगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया !
समिति संचालक शिव शंकर पंडित जी के अनुसार बाबा के श्री चरणों मे समिति अध्यक्ष और युकी व सांवरिया फेम भजन प्रवाहक प्रमोद प्रेमी, शकुंतला शर्मा,अशोक रोहिल्ला, शुभम चौहान,ख़ुशी सोलंकी,रानी ठाकुर और शमशेर जी ने अपने भावपूर्ण और धमाल भजन अर्पित किए ! बाबा का मनमोहक श्रृंगार संदीप व प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया, गणेश शाह ने साउंड और राज म्यूजिकल ग्रुप ने कीर्तन को संगीतमय बनाया, संकीर्तन मे आये सभी भक्तों के लिए श्री श्याम रसोई, 56 भोग और फल के प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी।