Ragging Case in Kerala: बीते दिनों केरल से रैगिंग का एक मामला सामने आया था, जिसने पूरे देश को अंदर हिला कर रख दिया था। इस मामले में पांच सिनियर छात्रों को हिरासत में लिया गया था। अब एक और रैगिंग का मामला केरल के तिरुवनंतपुरम से सामने आया है। तिरुवनंतपुरम के करियावट्टोम गर्वमेंट कॉलेज में सात सिनियर्स ने मिलकर एक फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ घंटे भर मारपीट की और फिर उसे थूका हुआ पानी पीने को मजबूर किया। हालांकि, यह घटना सामने आते ही पुलिस प्रशासन और कॉलेज ने सख्त एक्शन लिया और सातों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि आरोपी सातों छात्र केरल की सत्ताधारी पार्टी ‘मार्स्वादी कम्यूनिस्ट पार्टी’ के छात्र विंग ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’ से जुड़े हैं।
क्या है पूरा मामला?
करियावट्टोम गर्वमेंट कॉलेज में 11 फरवरी में सिनियर्स और जुनियर्स के बीच मारपीट हुई थी। इस झड़प में फर्स्ट ईयर का छात्र भी घायल हुआ था। इस मारपीट के बाद जुनियर छात्रों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के कारण सिनियर्स काफी नाराज थे। इसी कारण सातों सिनियर शिकायत करने वालों फर्स्ट ईयर के छात्रों को खोजते हुए उनके होस्टल पहुंचे। हालांकि, शिकायत करने वाला छात्र वहां नहीं मिला तो उन्होंने शिकायत करने वाले छात्र के साथी को अपने साथ जबरन ले आए। पीड़ित छात्र को SFI के एक्टिविटी रूम में लाया गया। फिर उसके साथ सातों में मिलकर मानवता की सारी हदें पार दी। पीड़ित ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि उसने जब पानी पीने के लिए मांगा तो उसे थूककर पानी दिया गया। और जब उसने थूका हुआ पानी पीने से मना किया तो उसके साथ दमकर मारपीट की गई।
पुलिस ने लिया एक्शन
यह खैफनाक मामला सामने आने के बाद पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने तत्वरित एक्शन लिया है। दरअसल, पुलिस के संज्ञान में आते ही मामले की जांच शुरु हो गई। उन्हेंन कॉलेज और होस्टल में लगे तमाम CCTV फुटेज को खंगाला। फिर पुलिस ने कार्रवाई शुरु की। रैगिंग रोकथाम अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के धाराओं के आधार पर सातों छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं, कॉलेज प्रशासन ने भी सातों सिनियर्स को सस्पेंड कर दिया है।