UP Budget 2025-26: गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार 2.0 का चौथा बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया। वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार सरकार 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ का बजट पेश कर रही है, जो पिछले बजट से 9 फीसदी से भी ज्यादा है। इसके साथ ही सुरेश खन्ना ने बजट पेश करने के दैरान महाकुंभ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन हो रहा है। यह हम सभी के लिए ही नहीं पूरे भारत और पूरे विश्व के लिए सौभाग्य की बात है कि हम अपने जीवनकाल में आस्था, संस्कृति और मानवता के समागम के इस महापर्व के भागी बन सके। साथ ही वित्त मंत्री ने यूपी की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने के लक्ष्य को दोहराते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 10 सेक्टर में कृषि एवं संवर्गीय सेवाएं, अवस्थापना, उद्योग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा, पर्यटन, नगर विकास, वित्तीय सेवाएं, ऊर्जा, पूंजी निवेश आदि चिन्हित करते हुए सेक्टरवार कार्ययोजना तैयार की है।
2025 budget bjp budget 2025 bjp up budget 2025 budget budget 2025 budget 2025 income tax budget 2025 india budget 2025 live budget 2025 news budget 2025-26 budget session 2025 income tax budget 2025 india budget 2025 union budget union budget 2025 union budget 2025 income tax union budget 2025 live union budget 2025 news up assembly budget session 2025 up budget 2025 up budget 2025-26 analysis up budget session up budget session 2025