Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ली। रेखा गुप्ता के अलावा परवेश वर्मा और आशीष सूद सहित 6 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली। सभी को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शपथ दिलवाई। साथ ही इस मौके पर NDA का शक्तिपरिक्षण भी देखने को मिला। शपथ ग्रहण समारोह में तमाम पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाहम जेपी नड्डा समेत NDA सरकारों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए। हालांकि, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ कारणों के वजह से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं पाए। गौरतलब है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 48 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं आप ने 22 सीट पर ही अटक गई।
परवेश वर्मा ने क्या कहा?
प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी की सेवा करता रहूंगा। जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाता रहूंगा। मैं बीजेपी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं। मरते दम तक बीजेपी में रहूंगा। प्रवेश वर्मा ने कहा कि उनके पिताजी को पार्टी ने दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया। केंद्र में मंत्री पद दिया। इसलिए पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपेगी, मैं उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कि दिल्ली को दुनिया की सबसे सुंदर राजधानी बनाने में सफल होंगे। पीएम मोदी अमित शाह जेपी नड्डा जी आभार व्यक्त करता हूं। बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं। उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई है। विकसित दिल्ली के वादे को पूरा करेंगे।
योगी क्यों नहीं हुए शामिल
गौरतलब है कि शरपथ ग्रहण समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं शामिल हुए। रेखा गुप्ता को एक्स के माध्यम से बधाई देते हुए लिखा, “रेखा गुप्ता को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हृदयतल से बधाई व शुभकामनाएं! पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन व आपके कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के साथ समग्र विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करते हुए सुरक्षा, सुव्यवस्था और सुशासन के आदर्श मानक स्थापित करेगी। उत्तर प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट प्रस्तुतीकरण में व्यस्तता के कारण आपके शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित नहीं हो पा रहा हूं। पुनश्च शुभकामनाएं!”