Rahul Gandhi Raebareli Visit: कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में हैं। वो गुरुवार को कई कार्यक्रमों में पहुंचे। एक कार्यक्रम के दौरान उनका मायावती को लेकर किए गए टिप्पणी की खूब चर्चा भी हुई। हालांकि, अब राहुल गांधी ने अब एक ऐसे शब्द का जिक्र किया है, जिसकी उत्पत्ती भारतीय राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदय के बाद हुआ। हमने अकसर भाजपा को राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान ‘डबल इंजन’ का जिक्र करते हुए सुना है। आमतौर पर ‘डबल इंजन’ राज्य और केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार के संदर्भ में होता है। लेकिन राहुल गांधी ने पहली बार ‘डबल इंजन’ का जिक्र सांसद के संदर्भ में किया है। उन्होंने एक सभा के दौरान टू एमपी थ्योरी दी है, जिसके बाद डबल इंजन MP की चर्चा खूब हो रही है।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
यूपी के रायबरेली के ऊंचाहार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में रायबरेली एकलौता निर्वाचन क्षेत्र है, जिसके दो सांसद हैं। एक मैं हूं और एक प्रियंका है। उसको भी यहां बुला लिया करो। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि कभी-कभी उन्हें भी आमंत्रीत कर लिया करो। वह मुझे वायनाड बुलाती हैं और जाता हूं। वह भी रायबरेली से सांसद हैं इसलिए आपको उन्हें भी यहां बुलाना चाहिए। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट पर कांग्रेस को समर्थन देने के लिए जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि रायबरेली के साथ गांधी परिवार के जुड़ाव का भी जिक्र किया और कहा कि आपकी जो भी समस्याएं हैं, बस मुझे बताएं कि क्या करने की जरूरत है और उसे पूरा करूंगा। हमेशा उपलब्ध हूं। उन्होंने ये भी कहा कि यह राजनीतिक रिश्ता नहीं है, पारिवारिक रिश्ता है।
प्रियंका गांधी की आई प्रतिक्रिया
रायबरेली में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए टू एमपी थ्योरी पर वायनाड सांसद प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया भी सामने आई। प्रियंका गांधी ने अपने एक्स पर राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि रायबरेली हमारा परिवार है और परिवार का हर हुक्म सिर माथे पर। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 2024 लोकसभा चुनाव रायबरेली और वायनाड से साथ में लड़ा था। उन्हें दोनों ही सीटों पर जीत मिली थी। जिसके बाद राहुल गांधी ने वायनाड संसदीय सीट छोड़कर रायबरेली के सांसद बने रहे। कुछ महीनों बाद वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने बड़ी जीत दर्ज की।