Delhi Vidhansabha Session Date Announce: दिल्ली में सरकार गठन हो चुकी है। मुख्यमंत्री सहित कुल 6 मंत्रियों को सरकार में शामिल किया गया है। इस बीच दिल्ली की नई सरकार की पहली विधानसभा सत्र की तारीखों का ऐलान हो गया है। कुल तीनों दिनों तक पहला विधानसभा सत्र चलेगा। 24-25 और 27 फरवरी की तारीख विधानसभा सत्र के लिए निश्च्ति किया है। इस सत्र के दौरान तमाम विधायकों को शपथ दिलाया जाएगा। इसके साथ ही स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव इसी सत्र में किया जाएगा। इसके अलावा गुरुवार को हुए कैबिनेट बैठक के अनुसार, रेखा सरकार दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में CAG की रिपोर्ट पेश करेगी। ऐसे में आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे AAP के दिग्गज नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव में जीत के बाद कहा था कि पहले विधानसभा सत्र के दौरान CAG रिपोर्ट पेश होगी और सभी भ्रष्ट्राचार पर जांच बिठाई जाएगी।
पहले कैबिनेट बैठक के बार AAP हमलावर
गुरुवार को शपथ ग्रहण के बाद मंत्रिमडंल के साथ रेखा गुप्ता ने पहली कैबिनेट बैठक की। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान योजना लागू करने और विधानसभा सत्र में CAG रिपोर्ट पेश करने का फैसला लिया। हालांकि, इसके बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सरकार पर हमला बोला। आतिशी ने भाजपा पर दिल्ली की हमिलाओं से धोखा करने की बात कही। उन्होंने कहा, BJP सरकार की आज कैबिनेट की पहली बैठक हुई लेकिन इसमें महिलाओं को हर महीने ₹2500 की योजना का एलान नहीं किया गया। नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत पूरी BJP ने वादा किया था कि पहली ही कैबिनेट बैठक से वो महिलाओं को ₹2500/प्रतिमाह देना शुरू कर देंगे। यह बेहद ही दुख की बात है कि एक महिला मुख्यमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं से किए गए वादे को तोड़ दिया।“’
सीएम रेखा गुप्ता ने दिया जवाब
विपक्षी दलों के द्वारा उठाए जा रहे तमाम सवालों पर सीएम रेखा गुप्ता ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “15 साल कांग्रेस का राज रहा 13 साल AAP ने राज किया, अपना कार्यकाल देखें हमें 1 दिन में प्रश्न करने वाले ये कौन लोग हैं? जिन्होंने दिल्ली का सर्वनाश कर दिया, जनता के अधिकारों को हनन किया और काम नहीं किया वे एक दिन में हम पर उंगली उठाएंगे? ये हम हैं जिन्होंने पहले दिन शपथ लेते ही, कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी दी। इन्हें हमसे सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है दिल्ली की चिंता अब हम करेंगे।“