PM Modi On Dhirendra Shastri: पीएम मोदी ने छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर की आधारशिला रखी है। इस मौके पर उन्होंने जनता को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान एक ऐसा वाकया शेयर किया, जिसे सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे।
पीएम मोदी ने निकाली पर्ची
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मैं हनुमान दादा के चरणों में आया तो मुझे लगा कि क्या धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अकेले ही पर्ची निकालेंगे या मैं भी पर्ची निकाल पाऊंगा। मैंने देखा कि हनुमान दादा की आज मुझ पर कृपा होती है या नहीं होती है। हनुमान दादा ने मुझे आशीर्वाद दिया और आज मैंने पहली पर्ची निकाली। मैंने शास्त्री जी की माता जी की पर्ची निकाली, जिसके बारे में शास्त्री जी ने बता दिया है।’
पीएम मोदी ने कहा कि धीरेंद्र ने कहा है कि इस संस्थान के उद्घाटन और उनकी बारात में मैं आऊं, मैं सार्वजनिक रूप से वादा करता हूं कि मैं दोनों काम कर दूंगा।
धीरेंद्र शास्त्री की मां से पीएम की क्या बात हुई?
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से कहा, ‘हम पीएम मोदी से निवेदन करते हैं, कोई अतिशयोक्ति हो जाए तो हमें क्षमा करना, मेरी शादी में आप भले ही मत आना लेकिन उद्घाटन में अगर समय मिल जाए तो जरूर आना। पीएम मोदी जब मेरी माताजी से मिल रहे थे तो कह रहे थे कि माताजी हम आपकी पर्ची खोल रहे हैं। अब माताजी आपके मन में चल रहा है कि लड़के की शादी हो जाए। उस वक्त हम नहीं कह पाए लेकिन माताजी के प्रति आपका भाव देखा तो हमने वहीं बैठे-बैठे प्रण लिया कि पीएम मोदी की माताजी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाएगा। पीएम मोदी हमारी मां के लिए शॉल भी लेकर आए। पीएम स्वस्थ रहें और सत्ता में रहें, जिससे भारत विकास करता रहे।’