CM Rekha Gupta On CAG Report: दिल्ली में 23 फरवरी से विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में ही CAG रिपोर्ट को पेश किया जाएगा। साथ ही उन्होंने तीन दिनों तक चलने वाली इस सत्र के संबंध में भी जानकारी दी। इसके साथ ही रविवार को आप विधायक दल की बैठक में आतिशी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। ऐसे माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है। विपक्ष महिलाओं को 2500 रुपये सम्मान राशि देने का मुद्दा उठा सकती है।
रेखा गुप्ता ने कहा?
विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली सरकार के पहले सत्र में सभी विधायक शपथ लेंगे। स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों का चुनाव होगा। ये प्रोटेम स्पीकर हैं जिन्हें कल सुबह एलजी शपथ दिलाएंगे और ये तीन दिन का सत्र है जो हमने शुरू कर दिया है। मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता के लिए बहुत काम करना है। दिल्ली की जनता के अधिकार वहीं से शुरू होने चाहिए और वो इस सदन में हैं। सबसे अहम बात आने वाली है। हमने कहा कि हमें CAG की रिपोर्ट सदन में रखनी चाहिए।“ साथ ही सीएम गुप्ता ने कहा, “दिल्ली के लोगों ने देखा है कि वे (आप) क्या कर रहे हैं, उनकी कार्यशैली क्या है? उनका दृष्टिकोण क्या है? हमारा ध्यान दिल्ली के लोगों पर है।”
आतिशी ने क्या बोला?
विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद आतिशी ने कहा, दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक दल की नेता की जिम्मेदारी सौंपने के लिए ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी और विधायक दल का आभार। दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका सौंपी है, और हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा सरकार दिल्लीवालों से किए अपने सभी वादे पूरे करें। चुनाव के दौरान मोदी जी ने दिल्ली की सभी महिलाओं को ₹2500/महीना देने की गारंटी दी थी। हम भाजपा सरकार से यह वादा जरूर पूरा करवायेंगे। आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों को सदन में पूरी ताकत से उठाएगी। दिल्ली और दिल्लीवालों के हक की लड़ाई जारी रहेगी।