PM Modi In Bihar: दिल्ली में जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी का काफिला बिहार की ओर रवाना हो गई है। बिहार फतह को लेकर सोमवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान में उतरेंगे। पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भागलपुर से जारी करेंगे। इस योजना का एक बड़ा हिस्सा बिहार में भी हैं, ऐसे साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का आगाज आज से हो जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी दो दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं। साथ ही कंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दो दिनों से बिहार में मौजूद हैं। अफने यात्रा के दौरान शिवराज सिंह ने मखाना के किसानों से बात की। गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी लगातार बिहार यात्रा पर निकले हुए हैं।
बिहार को पीएम देंगे सौगात
पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, पीएम मोदी मोतिहारी में निर्मित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र किसानों को आधुनिक प्रजनन तकनीकों का प्रशिक्षण देगा और भारतीय नस्लों के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री एक दूध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य तीन लाख दूध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर में वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे। इन परियोजनाओं का कुल मूल्य 526 करोड़ रुपये से अधिक है।
शिवराज सिंह पहुंचे दरभंगा
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान बिहार पहुंच चुके हैं। उन्होंने मखाना बोर्ड बनाने से पहले उससे जुड़े लोगों से बात की। केंद्रीय मंत्री चौहान ने मखाना अनुसंधान केंद्र के तालाब में उतरकर किसानों के साथ मखाना के बीज डाले और इसकी खेती के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से उत्पादन, लागत, मेहनत और बाजार मूल्य को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने माना कि मखाना बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण ‘सुपर फूड’ है, जिसके उत्पादन और गुणवत्ता में सुधार करने के लिए मखाना बोर्ड का गठन जरूरी है।