Atishi Vs CM Rekha Gupta: दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद सोमवार से पहला विधानसभा सत्र शुरु हुआ। सत्र की शुरुवात तमाम नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण से हुई। इसके बाद विरेंद्र गुप्ता को स्पीकर चुना गया। हालांकि, सदन अधिक देर तक नहीं चल पाया। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया गया कि सीएम दफ्तर से संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है। आतिशी ने रेखा सरकार को दलित और पंजाबी विरोधी बताया। इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद सदन को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा। इस मामले पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान भी सामने आया। उन्होंने भी भाजपा पर जमकर हमला बोला।
आतिशी ने क्या लगाया आरोप?
विधानसभा में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, ”दिल्ली सरकार में अरविंद केजरीवाल के बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए उनके कार्यकाल के दौरान हर सरकारी दफ्तर में आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फ़ोटो लगती थी। लेकिन आज जब हम दिल्ली की CM रेखा गुप्ता से मिलने विधानसभा में स्थित उनके दफ़्तर में गए तो देखा कि दोनों ही फ़ोटो CM कार्यालय से हटा दी गई है, विधानसभा में AAP इसका पुरज़ोर विरोध करती है।”
केजरीवाल ने भी साधा निशाना
आतिशी के पोस्ट को शेयर करते हुए पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधान मंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी। ये सही नहीं है। इस से बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुँची है। मेरी बीजेपी से प्रार्थना है। आप प्रधान मंत्री जी की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए। उनकी फोटो लगी रहने दीजिए।“