AAP MLA Suspended In Delhi: दिल्ली विधानसभा सत्र का दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद स्पीकर वीजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित 21 आप विधायकों को पूरे दिन के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया था। अब इन सभी 21 आप नेताओं को अगले तीन दिन तक सत्र की कार्रवाई से निलंबित कर दिया गया है। आप विधायक अमानतुल्लाह खान मंगलवार को सदन में मौजूद नहीं थे, इसलिए उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बता दें, विधानसभा सत्र की अवधि को तीन दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।
सदन में CAG रिपोर्ट पेश
मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता में 13 में से पहला रिपोर्ट, जो शराब नीति में हुई कथित घोटाले को लेकर बनी हैं, उसे सदन के पटल पर रखा गया। इस रिपोर्ट में नई आबकारी नीति लाने के बाद करीब 2000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था। नॉन कंफर्मिंग क्षेत्रों में लाइसेंस जारी करने में छूट देने से लगभग 940 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। रिटेंडर प्रक्रिया में 890 करोड़ का नुकसान हुआ और कोविड के दौरान शराब कारोबारियों को लाइसेंस शुल्क में 144 करोड़ की छूट दी गई। शराब कारोबारियों से सिक्योरिटी मनी नहीं लिया गया, जिसके कारण 27 करोड़ का नुकसान हुआ।
प्रवेश वर्मा का बयान सामने?
दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, ”AAP को पता था कि सीएजी रिपोर्ट को पेश किया जाएगा इसलिए AAP ने कल से माहौल बनाना शुरू किया और वे डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का मुद्दा बिल्कुल गलत बना रहे थे ऐसा कोई मुद्दा नहीं था, ये सारी अफवाहें थीं। सीएजी रिपोर्ट में 2002 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार है,और भी बाते सामने आएंगी।“