Rajouri Firing On Army: जम्मू कश्मीर में आंतकियों ने एकबार फिर सेना को निशाना बनाया है। बुधवार को राजौरी के सुंदरबनी में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने गोलीबारी की। शुरुवाती जानकारी के अमुसार, किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। आतंकियों की ओर से दो गोलियां चलाई गईं। इस घटना के प्रकाश में आते ही सेना ने इलाके में में सर्च अभियान शुरु कर दिया है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में सेना और पुलिस सक्रियता के कारण आतंकियों की कमर टूट चुकी है। बुधवार को ही सेना ने घुसपैठ करने के दौरान पंजाब के पठानकोट में दो आंतिकयों को मार गिराया था।
इससे पहले भी हो चुका है हमला
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार सेनाओं को आतंकियों ने निशाना बनाया है। हालांकि, सेना के जवान हर बार आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देते हैं। इससे पहले 7 फरवरी को गुसपैठ करते समय 7पाकिस्तानी आतंकी को सेना ने मार गिराया था, जिसमें तीन पाक सेना के जवान भी शामिल थे। 19 दिसंबर को भी सेना ने कुलगाम जिले के कद्देर इलाके में पांच आतंकियों को मार गिराया था। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में सेना के द्वारा आंतकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत राज्य को आंतिकयों से मुक्त करना मुख्य उद्देश्य है।
पिछले साल मारे गए थे 42 विदेशी आतंकी
बता दें कि पिछले साल के अंत तक सेना ने 70 आतंकियों को मार गिराया था। जिसमें 42 विदेशी आतंकी थे। विदेशी आतंकियों को मार गिराने का यह एक बड़ा आंकड़ा है। खास बात यह है कि 17 विदेशी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने एलओसी या फिर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मार गिराया है। जब वह भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर दिया था।