Virat Kohli IN ICC Rankings: पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद विराट कोहली के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। ICC के द्वारा जारी किए गए रैंकिंग में विराट कोहली को खासा फायदा हुआ है। वनडे प्रारुप में विराट एकबार फिर शिर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पछाड़ कर यह स्थान हासिल किया है। गौरतलब है कि विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ 112 रनों की पारी खेली। उन्होंने करीब 15 महीनों बाद वनडे मुकाबलों में शतक जड़ा। बता दें, एकदिवसीय ICC रैंकिंग में शुभमन गिल पहले स्थान पर हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम दूसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं।
कोहली फॉर्म में लौटे
पिछले कई मैचों से विराट कोहली का बल्ला शांत था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। इसके कारण उन्होंने खूब आलोचना का भी सामना करना पड़ा। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी शतकीय पारी ने पूरा माहौल बदल दिया। करीब डेढ़ साल दमदार फॉर्म में लौटना ना सिर्फ उनके लिए फायदेमंद है बल्कि टीम इंडिया को भी इसकी बहुत जरुरत थी। विराट कोहली ने शतक के साथ ही वनडे मैचों में 14000 रन भी पूरे कर लिए। वो सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
शुभमन गिल अभी भी टॉप
वनडे प्रारुप की ICC रैंकिंग में भारत का दबदबा देखने को मिल रहा है। टॉप 10 में से चार बल्लेबाज भारत के हैं। शुभमन गिल नंबर एक पर काबिज हैं। गिल की 817 रेटिंग हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बाबर आजम की रेटिंग 770 है। गिल 47 अंक बाबर आजम से आगे हैं। इसके अलावा 757 रेटिंग के साथ रोहित शर्मा तीसरे नंबर हैं। रोहित शर्मा का भी फॉर्म कुछ खास अच्छा नहीं है। अगर उन्होंने आने वाले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया तो वो बाबर आजम पिछड़ जाएंगे। वहीं, विराट कोहली अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर 679 रेटिंग के साथ 9वें नंबर पर हैं।