CM Yogi Adityanath In Mahakumbh: महाशिवरात्रि के अमृत स्नान के बाद महाकुंभ का समापन भी हो गया। इस बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूरे कैबिनेट के साथ प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संगम के तीर पर बैठ कर पूजा की और साथ ही सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया। सीएम योगी ने सफाईकर्मियों के काम से खुश होकर 10 हजार रुपये के बोनस का ऐलान किया। इसके साथ ही सवच्छाकर्मियों के साथ बैठ कर खाना भी खाया। सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि आज प्रयागराज आधुनिक सिटी बन गई है। सबने मिलकर बेहतर आयोजन किया है। हर विभाग का आयोजन में सहयोग मिला है। भव्य आयोजन के लिए सभी को बधाई। सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं। बता दें, महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। महाशिवरात्रि के मौके पर करीब 1.60 करोड़ से अधिक लोग प्रयागराज पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के दौरान सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
“इतना बड़ा समागम कहीं नहीं हुआ”
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “दुनिया में कहीं भी इतना बड़ा समागम नहीं हुआ। इसमें 66.30 करोड़ श्रद्धालु शामिल हुए। कोई अपहरण, लूट या ऐसी कोई घटना नहीं हुई। विपक्ष दूरबीन और माइक्रोस्कोप का उपयोग करके भी ऐसी किसी घटना को उजागर नहीं कर सका। विपक्ष ने भ्रम फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इतना बड़ा आयोजन उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था। मौनी अमावस्या पर आठ करोड़ श्रद्धालु वहां थे, लेकिन विपक्ष लगातार भ्रम फैलाता रहा और असम्मान की भाषा का इस्तेमाल करता रहा।“
विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, इतना बड़ा आयोजन उन्हें अच्छा महसूस नहीं करा रहा था। मौनी अमावस्या पर 8 करोड़ श्रद्धालु थे लेकिन विपक्ष लगातार गलत सूचना फैलाता रहा और अनादर की भाषा का इस्तेमाल करता रहा। वे कहीं और का कोई वीडियो दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रहे थे। उस रात एक दुखद घटना घटी; हमें पीड़ितों के परिवारों के प्रति सहानुभूति है, लेकिन विपक्ष काठमांडू के वीडियो का उपयोग करके और उसे प्रयागराज का बताकर गलत सूचना फैला रहा था। विपक्ष यही कर रहा था। लेकिन, भक्तों ने बड़ी संख्या में आकर उन्हें जवाब दिया; उन्होंने विपक्ष को स्पष्ट कर दिया कि वे विपक्ष के दुष्प्रचार में नहीं आएंगे और सनातन का ध्वज कभी झुकेगा नहीं।”
“सनातन का झंडा नहीं झुकेगा”
सीएम योगी ने कहा कि वे कहीं और का वीडियो दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रहे थे। उस रात एक दुखद घटना हुई, हम पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति रखते हैं, लेकिन विपक्ष काठमांडू के वीडियो का उपयोग करके और उसे प्रयागराज का बताकर भ्रम फैला रहा था – यही विपक्ष कर रहा था। लेकिन, भक्तों ने बड़ी संख्या में आकर उन्हें जवाब दिया, उन्होंने विपक्ष को स्पष्ट कर दिया कि वे विपक्ष के बहकावे में नहीं आएंगे और सनातन का झंडा कभी नीचे नहीं झुकेगा।”