BJP On CM Face In Bihar: बिहार में साल के अंत तक विधानसभा होना है। सभी राजनीतिक दल अभी से प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसावल ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री का फैसला संसदीय बोर्ड करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव NDA नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ेगी। दिलीप जायसवाल का ये बयान उस वक्त आया है जब नीतीश कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरा घोषित करने की बात निशांत कुमार ने कही थी। हालांकि, दिलीप जायसवाल के इस बयान के बाद सूबे में राजनीतिक हलचल मचना तय है।
दिलीप जायसवाल ने क्या कहा?
सीएम चेहरा घोषित करने पर दिलीप जायसवाल ने कहा, “करने वाला सब ऊपर वाला भगवान है, नीतीश कुमार का नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। तेजस्वी यादव के पास कोई काम नहीं है इसलिए केवल निशांत पर बात कर रहे हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे मगर CM चेहरा कौन होगा यह बीजेपी का पार्लियामेंट्री बोर्ड और एनडीए के सभी घटक दल मिलकर फैसला करेंगे। आप हमसे कह रहे हैं कि सीएम चेहरा आज ही बना दीजिए।“
जदयू का बयान आया सामने
दिलीप जायवाल के बयान के बाद बिहार में राजनीतिक बहस गर्म हो गई है। JDU सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा, “एनडीए एकजुट है, नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। हमको विरोधी दलों की बातों को कोई तूल नहीं देना है। तेजस्वी यादव का कोई महत्व नहीं है बिहार में, तभी तो वह उल्टा पुल्टा बयान दे रहे हैं। राजद के लोग बौखला गए हैं। सभी लोग जानते हैं कि 2025 के चुनाव में एनडीए का बहुमत होगा, राजद का सफाया हो जाएगा, इसलिए वो अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।“