Paper Leak In Haryana: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक के मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्त रुख अपनाया है। सीएम ने पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए सरकारी स्कूल के 4 निरीक्षकों और निजी स्कूल के एक निरीक्षक के खिलाफ FIR का आदेश दिया है। इसके अलावा 3 SHO, 4 DSP समेत 25 पुलिसकर्मी भी सस्पेंड किए गए। पेपर आउट मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा,’हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सरकारी स्कूलों के सभी निरीक्षकों गोपाल दत्त, शौकत अली, रकीमुद्दीन और प्रीति रानी को निलंबित कर दिया गया है। जबकि 4 बाहरी लोगों और 8 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह जिले से 10वीं की परिक्षा में खुलेआम चोरी करवाने की तस्वीर सामने आई थी, जिसके बाद नायब सरकार की जमकर आलोचना हुई थी।
सीएम सैनी ने क्या कहा?
CM सैनी ने पेपर लीक मामले में कहा, “हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सरकारी स्कूलों के 4 पर्यवेक्षकों और निजी स्कूल के 1 पर्यवेक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सरकारी स्कूलों के सभी चार पर्यवेक्षकों- गोपाल दत्त, शौकत अली, रकीमुद्दीन और प्रीति रानी को निलंबित कर दिया गया है। हमने 2 केंद्र पर्यवेक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है, संजीव कुमार और सत्यनारायण को भी निलंबित कर दिया गया है। 4 बाहरी लोगों और 8 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले की जांच चल रही है। प्रारंभिक जांच में हमने पाया है 25 पुलिस अधिकारी दोषी हैं। सभी 25 पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं, जिनमें 4 डीएसपी और 3 SHO शामिल हैं। उनके क्षेत्र में इस तरह की घटना हुई है, सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है क्योंकि हमारी सरकार इसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है।”
छात्रों पर भी FIR दर्ज
नायब सरकार नकलचियों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है। इस मामले में 5 निरीक्षकों (4 सरकारी, 1 निजी) के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया गया। इसमें सरकारी निरिक्षक गोपाल दत्त, शौकत अली और प्रीति रानी शामिल हैं। वहीं, ममता नाम की निजी स्कूल की निरिक्षक हैं। साथ ही 4 सरकारी निरीक्षकों और 2 केंद्र अधीक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा नकल करवाने के आरोप में 4 बाहरी लोगों और 8 छात्रों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है।