Haryana Nikay Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद शहरी निकाय चुनाव को लेकर रविवार को मतदान शुरु हो गया है। सुबह 8 बजे से ही लो मतदान केंद्रों पर पहुंच कर वोट डाल रहे हैं। चुनाव को सुरक्षित करवाने के लिए काफी इंतजाम किया गया है। पोलिंग स्टेशनों पर भारी मात्रा में सुरक्षाबल तैनात हैं। साथ ही अधिकारियों औक कर्मचारियों को चुनाव की सभी प्रक्रिया निष्पक्षतापूर्ण और शांतिपूर्वक करवाने का सख्त आदेश दिया है। गौरतलब है कि 7 नगर निगमों के मेयर, वॉर्ड्स और 21 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष के लिए मतदान हो रहा है। इसके साथ ही 4 नगर परिषदों को एध्यक्ष और उनके वार्ड में भी वोटिंग जारी है। नगर निगमों में गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल, और यमुनानगर शामिल है।
वोटरों में दिख रहा उत्साह
हरियाणा नगर निकाय चुनाव को लेकर वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से पोलिंग स्टेशनों पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है। सहज वोटिंग के लिए भी चुनाव आयोग ने कुल 108 मतदान केंद्र बनाए हैं। साथ ही चुनाव आयोग ने बूथों पर दो EVM की व्यवस्था की है। एक ईवीएम में वार्ड मेंबरों के चयन के लिए वोट डाले जाएंगे। तो वहीं, दूसरी EVM में मेयर-चेयरमैन प्रत्याशी के लिए मतदान किया जा रहा है। चुनाव आयोग की ओर से मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ना ले जाने को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है। साथ ही वोटर आईडी और निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र की मदद से वोटिंग किया जा रहा है।
सीएम ने दी वोट देने की अपील
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से जनता को भारी संख्या में घर से बाहर निकल कर वोट देने की अपील की है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मतदान करने के बाद कहा, “लोकतंत्र में स्थानीय सरकार एक अहम हिस्सा है। भाजपा को लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सफलता मिली है। भाजपा लगातार दो बार करनाल में रही। इस बार भी मुझे विश्वास है कि करनाल में हमारे सभी उम्मीदवार जीतेंगे। लोकतंत्र में वोट एक ऐसा अधिकार है जिसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए, यह एक लोकतांत्रिक जिम्मेदारी भी है। हमें अपने उम्मीदवार चुनने चाहिए, यह अच्छा होगा। अगर कोई वोट नहीं देता है तो किसी को आलोचना करने का नैतिक अधिकार नहीं है।”