Virat Kohli Against New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में अखिरी ग्रुप मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया की शुरुवात कुछ खास अच्छी नहीं रही। शुरुवाती तीन विकेट 30 रन पर ही गिर गए। पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, उन्होंने मैदान पर आते ही एक इतिहास अपने नाम कर लिया। वो विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने वनडे में 300, टी 20 में 100 और टेस्ट में 100 मैच खेले। गौरतलब है कि भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। ग्रुप के पहले के दोनों मुकाबलों को भारत ने आसानी से जीत लिया था। बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ हर्षित राणा की जगह पर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है।
ओपनर हुए फेल
विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया के ओपनर भी सस्ते में वापस पवेलियन चले गए। रोहित शर्मा ने 15 और शुभमन गिल 2 रनों पर आउट हो गए। विराट कोहली मात्र 11 रन ही बना पाए। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने दो विकेट झटके। वहीं, कायल ने भी एक विकेट अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही भारतीय बल्लेबाजों पर अच्छा-खासा दवाब बनाने में कामयाब रहे। खबर लिखने तक भारत ने 16 ओवर में 3 विकेट खोकर 57 रन बना लिए है। पिच पर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल पर डटे हुए हैं। श्रेयस अय्यर ने पहले तो समय लिया लेकिन फिर तबातोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के