Bihar Blast: बिहार के पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस परिसर में बमबाजी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प के दौरान यह घटना हुई। इस दौरान संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. लक्ष्मी नारायण की कार को भी निशाना बनाया गया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस और टाउन एएसपी दीक्षा मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच में जुट गई हैं। प्रारंभिक जांच में इसे आपसी विवाद माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है।गौरतलब है कि पटना यूनिवर्सिटी में 29मार्च को छात्र संघ चुनाव होने हैं, जिसके लिए 10मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में चुनाव से पहले हुई इस हिंसक घटना ने यूनिवर्सिटी परिसर में तनाव बढ़ा दिया है। साथ ही हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस को घटना स्थल पर सीसीटीवी फुटेज से कई अहम सुराग हाथ लगे है। सीसीटीवी में फुटेज में एक युवक बम मारते हुए साफ नजर आ रहा है।
सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच शुरू
फिलहाल,पुलिस ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ताकि दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा सके। देखना होगा कि छात्र संघ चुनाव से पहले माहौल को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन क्या कदम उठाता है।