Aurangzeb Controversy: महाराष्ट्र से शुरु हुई औरंगजेब विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। दख्खन से निकल कर ये मामला अब देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच गया है। मशहूर शायर मुन्नवर राणा के बेटे तबरेज राणा की एंट्री अब इसमें हो गई है। तबरेज ने अपने सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी का बचाव करते हुए औरंगजेब की तारीफ की है। उन्होंने अपने पिता मुन्नवर राणा की एक शायरी को शेयर करते हुए यह लिखा कि औरंगजेब बहुत सादगी से जीवन जीता है। साथ ही तबरेज ने कहा कि औरंगजेब इतना भी खतरनाक नहीं था, जितना उसे दिखाया गया। गौरतलब है कि अबू आजमी के द्वारा औरंगजेब की तारीफ करने के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा बजट सत्र से भी अबू आजमी को निलंबित कर दिया गया है।
अखिलेश यादव ने आजमी का किया समर्थन
सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुलकर अबू आजमी के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेख़ौफ़ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है। आज़ाद ख़्याल कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”
अबू आजमी का हो रहा विरोध
गौरतलब है कि सपा विधायक अबू आजमी के द्वारा औरंगजेब की तारीफ करने पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। खासकर महाराष्ट्र में उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। साथ ही उनके पुतले जलाए जा रहे हैं। हालांकि, विरोध बढ़ने के बाद अबू आजमी ने मांफी मांग ली थी लेकिन लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अबू आजमी को मौजूदा विधानसभा सत्र से भी निलंबित कर दिया गया है। वहीं, अबू आजमी पर कई जगहों पर केस भी दर्ज किए गए हैं।