CM Yogi Support CO Anuj Chaudhary: संभल में सीओ के पद पर तैनात अनुज चौधरी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। अनुज चौधरी के होली और नमाज वाले बयान को लेकर जहां विपक्षी दलों के नेता उन पर हमलावर हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने CO अनुज चौधरी के बयान का समर्थन किया है। शनिवार को आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘देखिए होली के अवसर पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। स्वाभिक रूप से जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती है। होली वर्ष में एक बार होती है। तो प्यार से समझाया गया। मैं धन्यवाद देना चाहूंगा उन लोगों का जिन्होंने बयान जारी कर दिया कि भाई देखो पहले होली का आयोजन होने दो। 14 मार्च को होली है, 2 बजे तक होली खेलने दो फिर आप नमाज पढ़ना।’
अनुज चौधरी के समर्थन में उतरे सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा, ‘इस बारे में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि हम भी इसे मानेंगे, क्योंकि होली साल में एक बार पड़ती है और जुमे की नमाज हर सप्ताह होती है। स्थगति भी हो सकती है, कोई बाध्यकारी तो है नहीं कि होना ही होना है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति पढ़ना ही चाहता है, तो अपने घर में पढ़ सकता है। आवश्यक नहीं है कि वह मस्जिद में ही पढ़े। अगर जाना ही है तो रंग से परहेज ना करें। अगर रंग से किसी को परहेज है तो उसका घर में ही नमाज पढ़ना अच्छा होगा और पुलिस अधिकारी ने यही बात समझायी है। ठीक है, जो हमारा पुलिस अधिकारी है वह पहलवान रहा है, अर्जुन अवॉर्डी है, पूर्व ओलंपियन रहा है। अब पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है। लेकिन जो बात सच है, उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए।’
अनुज चौधरी ने क्या कहा?
संभल CO अनुज चौधरी ने होली-नमाज को लेकर कहा था, ‘हमने मुस्लिम समुदाय से अनुरोध किया है कि अगर उन्हें रंग लगना पसंद नहीं है तो वो होली वाले स्थान पर न आएं। साल में 52 जुम्मा (शुक्रवार) होते हैं, लेकिन होली के लिए सिर्फ एक दिन होता है। हिंदू पूरे साल होली का इंतजार करते हैं, जैसे मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं। हमने सीधा संदेश दिया है कि जब लोग होली खेलें और अगर वो (मुस्लिम) नहीं चाहते कि उन पर रंग पड़े तो उन्हें घर पर ही रहना चाहिए। और अगर वो घर से बाहर जाना चाहते हैं तो उन्हें इतना बड़ा दिल रखना चाहिए कि अगर उन पर रंग पड़ जाए तो वो आपत्ति न करें।’