Five Worker Dead In Mumbai: मुबंई से एक विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई है। रविवार को नागपाड़ा इलाके में एक पानी टंकी की सफाई करने के दौरान पांच कर्मियों की मौत हो गई। शुरुवाती जानकारी के अनुसार, दम घुटने के कारण पांचों सफाई कर्मियों की जान चली गई। पानी टंकी सफाई के दौरान सभी सफाई कर्मियों की हालत बिगरने के बाद उन्हें डॉक्टरों के पास ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी पांचों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि, सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने क्या कहा?
मीडिया रिपोट्स के अनुसार, यह हादसा निर्माणाधिन इमारत में हुई है। घटना को लेकर मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा, ‘आज सुबह करीब 11-11.30 बजे, 4 मजदूर दम घुटने के कारण मृत पाए गए, जब वे जेजे मार्ग पुलिस थाने के अंतर्गत मस्तान तालाब के पास, डिमटीमकर रोड पर, बिस्मिल्लाह स्पेस नामक एक निर्माणाधीन इमारत में किसी काम के लिए भूमिगत पानी की टंकी में घुसे थे। 5वां व्यक्ति ठीक है, उसे जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे की जांच की जा रही है।’
वहींस BMC के अधिकारी ने कहा, ‘यह घटना बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में हुई जो नागपाड़ा इलाके में डिमटीमकर रोड पर गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास स्थित है।’ मुंबई फायर ब्रिगेड द्वारा श्रमिकों को इलाज के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से 4 को मृत घोषित कर दिया।