Amritsar Temple Grenade Attack: अमृतसर के खंडवाला में स्थित मंदिर में शनिवार अहले सुबह ग्रेनेड अटैक ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। अब इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए कहा कि तीन युवकों को बिहार से तब गिरफ्तार किया गया जब वो नेपाल भागने की कोशिश भी में थे। साथ ही भुल्लर ने कहा कि 7 मार्च को एक FIR दर्ज की गई थी, जिनमें 2 आरोपी पकड़े गए थे और आरोपियों से हेरोइन बरामद की गई थी। जांच के दौरान तीन युवकों के नाम सामने आए- कर्ण, मुकेश और साजन। कर्ण वीकेआई के साथ जुड़े थे और हथियार सप्लाई करने का काम करता था। हम कर्ण को फॉलो करते हुए बिहार के मधेपुरा पहुंचे और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अपराधियों को वापस पंजाब ला रही पुलिस
गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस आरोपियों को बिहार से लेकर आ रही है। ये लोग ग्रेनेड सप्लाई कर रहे थे, इनके ठिकानों की जानकारी भी मिली है। उन्होंने कहा कि जब से नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई गई, तब से पुलिस को शक है कि ये लोग इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। जिस जगह पर धमाका हुआ ये लोग वहीं के रहने वाले हैं। भुल्लर ने कहा कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी।
शांति भंग करने की कोशिश- सीएम मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, “पंजाब में शांति भंग करने की हमेशा कई कोशिशें होती हैं। ड्रग्स, गैंगस्टर, जबरन वसूली इसका हिस्सा हैं और यह दिखाने की कोशिश की जाती है कि पंजाब एक अशांत राज्य बन गया है। दूसरे राज्यों में होली के त्यौहार के दौरान पुलिस को जुलूसों के दौरान लाठीचार्ज करना पड़ता है। लेकिन पंजाब में ऐसी चीजें नहीं होती हैं। पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है।”