पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है और सरकार इसे रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।
तेजस्वी यादव ने कहा,”जब दिल्ली का चुनाव खत्म हुआ था, तब भी आप लोगों ने मुझसे यह सवाल पूछा था। देखिए, बीजेपी की पूरी एबीसीडी टीम हो या उनकी आईटी सेल, इनका सिर्फ एक ही काम है। बिहार में अराजकता फैलाना। लेकिन इनकी साजिशें सफल नहीं होंगी।”उन्होंने आगे कहा,”हम राजनीति में हैं, इसलिए हमारे खिलाफ झूठे मुकदमे किए जा रहे हैं। लेकिन जितना ये हमें दबाने की कोशिश करेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे।”
बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार घेरा
तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि नीतीश कुमार के 20साल के शासनकाल में बिहार में 60,000हत्याएं और 25,000रेप हुए हैं, जो एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के आंकड़े बताते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि गृह मंत्रालय के अधीन यह रिपोर्ट आती है, लेकिन बिहार में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
बिहार में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं- सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री खुद ‘रचयिता अवस्था’ में हैं, यानी वे कुछ करने की स्थिति में ही नहीं हैं। बिहार में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।” बता दें कि तेजस्वी यादव के इस बयान से बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। अब देखना होगा कि सरकार और भाजपा इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।