Harbhajan Singh On Punjab Bulldozer Action: पंजाब में इन दिनों नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का जा रही है। उनके घरों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है। इस मामले में पूर्व क्रिकेटर व पंजाब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह का बयान सामने आया है। उनका ये बयान पार्टी से काफी अलग है। उन्होंने कहा ‘कोई नशा बेचता है तो उसका घर गिरा दिया गया। लेकिन मैं इस फैसले के हक में नहीं हूं।’
उन्होंने कहा लोगों के सर पर छत बड़े नसीब से मिलती है। इसलिए मेरी नजर में सरकार का फैसला गलत है। मुझे लगता है कि किसी के घर को गिराने से अच्छा कोई दूसरा विकल्प ढूंढना चाहिए।
हरभजन सिंह ने आपत्ति जताई
इस समय पंजाब सरकार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर बुल्डोजर चला रही हैं। जिस पर पंजाब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि किसी के सर से छत हटाने गलत है। इसलिए सरकार को कोई दूसरा विकल्प ढूंढना चाहिए। क्योंकि अगर ये सरकारी जमीन होती, तो शायद सरकार की ये कार्रवाई मान्य होती है।
हरभजन सिंह का मानना है कि किसी ने अपना घर बड़ी मेहनत से बनाया है। ऐसे में उनके घर को तोड़ना या उसे गिराना बिल्कुल गलत है।
मादक पदार्थों के खिलाफ जन-आंदोलन
बता दें, हाल ही में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में मादक पदार्थों के खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। ये आंदोलन 01अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इस आंदोलन का उद्देश्य यह है कि नशे से ग्रस्त लोगों की पहचान की जाएगी। जिसके बाद उन्हें उचित उपचार मुहैया कराया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल कहते है कि इस आंदोलन के तहत कई नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया है। इस दौरान करोड़ों की कीमत के नशा पदार्थ बरानद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत की हैं।