Suvendu Adhikari Slams Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक बार फिर ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य में 6 अप्रैल को रामनवमी का उत्सव बड़े धूमधाम से बनाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर उन्होंने दावा किया कि रामनवमी के उत्सव में 20,000 से ज्यादा आयोजनों में करीब 01 करोड़ हिंदू शामिल होंगे। इसलिए अगर इस उत्सव को रोकने की कोशिश की गई तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।
सुवेंदु अधिकारी ने TMC पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा अगर ममता सत्ता में रहीं तो राज्य में बहुत जल्द बांग्लादेश जैसी स्थिति हो जाएगी। उन्होंने दावा किया ‘हिन्दुस्तान में हिंदू राज करेंगे और पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के लिए काम करने वाले राज करेंगे। ऐसे में अगर सभी हिंदू एकजुट हो जाएं तो टीएमसी धूल चाटेगी।’
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने दिल्ली जीत ली है। पश्चिम बंगाल की बारी है। ममता बनर्जी के शासन के दिन अब कुछ ही समय में खत्म होने वाले है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ममता बनर्जी को हराया था। अब 2026 के विधानसभा चुनाव में भवानीपुर में ममता फिर भाजपा उम्मीदवार से हारेगी।
होली के दिन हुई हिंसा पर जताई नाराजगी
सुवेंदु अधिकारी ने होली के दिन सैंथिया में हुई हिंसा पर भी बात की। उन्होंने कहा “होली के दिन सैंथिया में जिहादियों की तरफ से दलितों पर हमले किए गए थे। लेकिन अभी तक अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। बल्कि इंटरनेट सेवाओं को ही बंद कर दिया गया।