CM Yogi Statement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच की तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के मुख्य भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के शौर्य और पराक्रम को बहराइच की पहचान बताया। उन्होंने सैयद सालार मसूद गाजी का बिना नाम लिए कहा कि 150 साल तक कोई विदेशी आक्रांता भारत पर हमला करने की कोशिश नहीं कर पाया।
बहराइच की तहसील के मुख्य भवन का उद्घाटन
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच की तहसील के मुख्य भवन का उद्घाटन करते हुए महाराजा सुहेलदेव और ऋषि बालार्क को बहराइच की पहचान बताया। उन्होंने कहा ‘मैं स्वयं इस तहसील को आपको समर्पित करने आया हूं।’ उन्होंने बताया कि अह यहां के अधिकारी तहसील में ही रहेगे। उनके लिए रहने के सारी व्यवस्था यहीं की गई है। यही व्यवस्था हर तहसील और थाने पर की गई है। उन्होंने कहा कि अब अधिकारी रात से समय यहीं रुककर आराम करेंगे।
क्या बोले सीएम योगी?
सीएम योगी कहते है कि आज दुनिया भारत की सनातन संस्कृति का गुणगान कर रही हैं। इसलिए हर किसी का दायित्व है कि वो भी ऐसा ही करे। उन्होंने आगे कहा कि यहां के लोग भेड़ियों के आतंक से परेशान थे। जिस वजह से बहुत बड़ा नुकसान हुआ, जिसके लिए मुआवजा तत्काल उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि ये वहीं बहराइच है, जहां कभी अराजकता फैली हुई थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है।
सीएम योगी ने कहा कि किसी आक्रांता का महिमामंडन नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से आप देशद्रोह की नींव को और ज्यादा मजबूत कर रहे हैं। जो आज के आजाद भारत में कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।